एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज में एसडीएम व आईएमए प्रेसिडेंट ने किया छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण

sr

भिलाई। एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के प्रांगण में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तम ध्रुव एसडीएम दुर्ग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बसंत वर्मा, अध्यक्ष आईएमए दुर्ग ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. अनुपम लाल, डॉ. विश्वामित्र दयाल, डॉ. दिनेश जैन, डॉ. जी गौतम, डॉ. विनीता धुर्वे, विजय यचुरी, विष्णू पाठक, कमल किशोर शर्मा थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। एसडीएम दुर्ग उत्तम ध्रुव ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भविष्य में हर चुनौती का सामना करके सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया साथ ही एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व कौशल विकास योजना के बारे में प्रकाश डाला।

संस्था के चेयरमैन संजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया व मेडिकल क्षेत्र में उज्जवल भविष्य कैसे बनाए इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स या पैरामेडीकल टैक्नीशियन बनकर भी देशहित में मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन किया गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।