लॉकडाउन में सब्जी मंडी में है प्रतिबंध, गाड़ियां जब्त होते ही थाने पहुंचे विक्रेता

राजनांदगांव:-  लॉकडाउन में शहर की सब्जी मंडी भी बंद कर दी गई है। यहां सब्जियों की खरीदी बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बावजूद इसके बुधवार को करीब 10 मालवाहकों में भरकर सब्जी की खेप मंडी पहुंच गई। जहां सब्जियों का व्यापार शुरू हो गया। बसंतपुर के सब्जी मंडी में गाड़ियों के पहुंचने के बाद भीड़ जुट गई।

चिल्हर विक्रेताओं के साथ सब्जी एजेंट भी जुट गए। पुलिस को जब भीड़ जुटने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। जहां से सभी 10 गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। पुलिस की टीम गाड़ियों को लेकर बसंतपुर थाने पहुंच गई। इसके बाद गाड़ी मालिकों व सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सभी गाड़ियां आसपास के किसानों की हैं। जो उपज लाकर मंडी में बेच रहे थे। शहर में सब्जी विक्रय की छूट दी गई है, लेकिन जब तक मंडी में सब्जी नहीं पहुंचेगी, चिल्हर विक्रेताओं को सब्जी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। सब्जी विक्रेताओं का पक्ष था कि इसी के चलते आसपास के गांव से लोकल गाड़ियों में ही सब्जी की खेप मंडी पहुंची है। जिसे छोड़े जाने की मांग लेकर सब्जी विक्रेता संगठन के पदाधिकारी भी बसंतपुर थाने पहुंच गए।

जुटी भीड़ गाड़ियों को छोड़ने की मांग करने लगी। हालाकि पुलिस विक्रेताओं को नियम विपरीत कार्य करने का हवाला देती रही। करीब दो घंटे तक दोनों पक्ष की बातचीत चली। जानकारी मुताबिक पुलिस पहले सभी विक्रेताओं पर 10-10 हजार का जुर्माना करने की बात कहती रही, लेकिन बातचीत और विवाद के बाद हर गाड़ी पर 3-3 हजार का जुर्माना किया गया। जुर्माने के बाद गाड़ियों को छोड़ दिया गया।

दूसरे जिलों से भी पहुंच रही गाड़ियां
पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ लोकल सब्जी विक्रेता और किसानों ने बताया कि शहर में लॉकडाउन के बाद भी रोजाना दूसरे जिलों से सब्जी की गाड़ियां पहुंच रही है। दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियां चिल्हर विक्रेताओं को सब्जी बेचकर लौट जाती है। पुलिस पर आरोप लगाया कि दूसरे जिलों से आ रही गाड़ियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्हें अघोषित छूट दी गई है। लोकल बाड़ियों से आ रही सब्जी पर पुलिस की टीम सख्ती दिखा रही है।

शहर के चिखली वार्ड में मौजूद रमन बाजार में भी बुधवार को पसरा लग गया। इस हिस्से में भी केवल ठेलों में ही सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है। बावजूद इसके चिल्हर विक्रेता सब्जी पसरा लगाकर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही निगम प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां से पसरा वालों की सब्जी जब्त की गई। उन्हें आगे ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इसके पहले भी इस हिस्से में पसरा लगने की शिकायत सामने आ चुकी है। शहर में लॉकडाउन के दौरान फेरी लगाकर सब्जी बेचने की छूट तो दे दी गई है, लेकिन सब्जी मंडी को खोलने की अनुमति नहीं हैं। यही वजह है कि शहर में सब्जी के दाम लगातार अनियंत्रित हो रहे हैं। चिल्हर विक्रेता मनमाने दाम में सब्जियों की बिक्री कर रहे हैं। रेट बढ़ने का कारण वे फिलहाल सब्जी की उपलब्धता नहीं होना बता रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से आने वाले विक्रेता ही ग्राहकों को कुछ हद तक राहत दे रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या भी कम ही है।