कोरोना का कहर: दुर्ग जिले में आज इलाज़ के दौरान 23 संक्रमित मरीजों की मौत, संक्रमण का दर लगभग 30 प्रतिशत
दुर्ग। जिला दुर्ग में आज 6170 रेकॉर्ड संपल लिए गए। जिनमें से 1857 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पाॉजिटिविटी 30% रही है। आज भी 23 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। संक्रमण की दर धीरे धीरे जिले में कम हो रही है। जिला दुर्ग में आज सर्वाधिक 6170 सैंपल जांच हेतु लिए गए। आरटीपीसीआर से 2859 सैंपल लिए गए जिसमें से 573 संक्रमित मरीज मिले। रैपिड एंटीजन से 2546 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 963 लोग पॉजिटिव पाए गए । जबकि ट्र नोट से 765 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 308 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस प्रकार से जिले में आज कुल 1857 में संक्रमित मरीज मिले हैं। लॉक डाउन का ही असर है कि संक्रमण की दर जिले में लगातार धीरे थीरे कम हो रही है। एक समय ऐसा था कि संक्रमण की दर 56% तक पहुंच गई थी जो घटकर अब 30% रह गई है। आज भी विभिन्र अस्पतालों में इलाज कराते हुए 23 लोगों की मौत हुई है। जिले के नागरिकों को संयम रखते हुए आने वाले दिनों में भी घर पर ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए । बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें और भीड भरे क्षेत्र में जाने से बचे। तभी कोरोना महामारी से निपटा जा सकेगा।