अगवा डीआरजी के एसई की नक्सलियों ने हत्याकर सड़क किनारे फेंका शव
बीजापुर। तीन दिन पहले बीजापुर में अगवा किए गए डीआरजी के एसआई मुरली ताती की नक्सलियों नेहत्या कर दी। एसआई का शव सड़क किनारे फेंक कर नक्सली भाग निकले। एसआई मुरली ताती के शव के पास नक्सली पर्चा भी फेका है। इसमें जवान को मारने के पीछे उसका फोर्स के साथ काम करना और मुठभेड़ के दौरान पीएलजीए के नक्सलियों को मारना कारण बताया है। नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन ने जवान की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है।
आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार एसआई मुरली ताती की हत्या के बाद नांदलूर के पास सड़क पर शव फेंक दिया। देर रात नक्सलियों ने जवान की लाश को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। एसआई मुरली ताती को नक्सलियों ने 21 अप्रैल को उसके घर से अगवा किया था। जवान की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज एक समिति का गठन कर नक्सलियों से मिलने वाले थे। इस बीच नक्सलियों ने अगवा जवान की बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मुरली ताती की नक्सलियों ने पुलसुम पारा के पास हत्या की है। इसके बाद उनके शव को देर रात एड्समेटा के पेददा पारा में फेंक कर नक्सली भाग गए। एसआई मुरली ताती साल 2006 से डीआरजी में पदस्थ थे और लगातार काम कर रहे थे।