प्रदेश में पहली बार 17 हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि, 219 मौत, एक्टिव केस 1,23,479

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में संक्रमण के अब तक सभी रिकार्ड टूट गए हैं। प्रदेश में पहली बार 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं इस बीच 200 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की कम संख्या के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढऩे लगा है। प्रदेश में फिलहाल 1 लाख 23 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। संक्रमण के रफ्तार की बात करें तो सर्वाधिक मामले राजधानी रायपुर से सामने आए। यहां बीते 24 घंटों में कुल 3215 नए केस सामने आए है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीचे में 14052 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 219 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 22 हजार 965 संक्रमित हो गई है। अब तक 4 लाख 92 हजार 593 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,479 हो गई है। जिलेवार मरीजों मिले नए मरीजों में दुर्ग से 1759, बिलासपुर से 1317, रायगढ से 1144, राजनांदगांव से 973, जांजगीर से 908, कोरबा से 843, बलौदाबाजार से 801, मुंगेली से 521, कांकेर से 482, महासमुंद से 479, धमतरी से 470, कवर्धा से 444, सूरजपुर से 440, सरगुजा से 433, बेमेतरा से 421, कोरिया से 413, जशपुर से 394, बलरामपुर से 380, बालोद से 363, गरियाबंद से 332, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 301, बस्तर से 199, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 40, बीजापुर से 34, सुकमा से 23, नारायणपुर से 18 तथा अन्य राज्य से 11 शामिल हैं।

रीसेंट पोस्ट्स