लॉक डाउन में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं टैक्स, कैसी होगी प्रक्रिया जानिए
भिलाई नगर/ लॉक डाउन के दौरान कई लोगों ने अपना टैक्स ऑनलाइन जमा किया है! टैक्स जमा करने वाले करदाता www.cgsuda.com में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन करने के उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट, क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते हैं! इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं! ऑनलाइन में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है! लॉकडाउन की स्थिति में घर बैठे ही ऑनलाइन संपत्तिकर जमा किया जा सकता है! और ऑनलाइन की प्रक्रिया को अपनाकर सही समय पर टैक्स जमा कर सकते है! डिजिटलाइजेशन के जमाने में टैक्स जमा करने का यह एक बेहतर माध्यम है! लॉकडाउन की दशा में घर पर सुरक्षित रहना आवश्यक है! जिसको देखते हुए ऑनलाइन टैक्स पेमेंट किया जा सकता है!