रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है।कोरोना मरीजों के उपचार में काम आने वाले रेमडेसिविर को ज्यादा कीमत पर बेचने की लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी। तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने स्टार जनरल हॉस्पिटल के दलालों के बारे में शिकायत मिलने पर उन्हें अपनी पहचान छुपाते हुए शनिवार रात फोन किया।
उन्होंने दलाल से से इंजेक्शन की मांग की। दलाल ने पूछा किस अस्पताल में मरीज है। थाना प्रभारी ने एक अस्पताल का नाम लिया और कहा कि अभी लाकर दे दो। दलाल ने कहा कि अगले दिन अग्रसेन चौक में सप्लाई कर दी जाएगी। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। यह लोग 3600 रुपये का रेमदेसीविर इंजेक्शन 18000 में बेच रहे थे। आरोपी डॉ दिलीप कुमार सन्नाट महिमा नगर सिरगिट्टी निवासी है जो स्टार चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आरएमओ है। इसके अलावा सीपत खमरिया के द्वारिका सिंह को पकड़ा गया है जो इसी अस्पताल में वार्ड ब्वाय है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ देर पहले तीन और इंजेक्शन बेचे थे जिसके 53 हजार रुपये उनके पास थे। यह रकम भी जप्त कर ली गई है। रेमडेसिविर की निजी अस्पतालों में भी सप्लाई की जाती है लेकिन उन्हें निर्धारित कीमत के भीतर ही बेचना है। साथ ही किस मरीज को कितने इंजेक्शन दिए इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद इसकी कालाबाजारी नहीं थम रही है।