निगम के 45 टीकाकरण केन्द्रों में रहेगी व्यवस्था, 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 107522 लोगों को लगेगा टीका

दुर्ग ! निगम डाटा सेंटर में आयुक्त हरेश मंडावी ने निगम अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर 1 मई से 18 वर्ष और अधिक आयु वर्ग को लगाये जाने वाले टीकाकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये । आयुक्त ने बताया शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु समूह का टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ किया जाना है । शासन के निर्देशानुसार HCW. FLW. एवं 45 से 60 प्लस नागरिकों को कोविड-19 के वैक्सीन का प्रथम खुराक दिया जा चुका है अब शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त समूहो को द्वितीय खुराक के साथ-साथ 18 वर्ष से 45 वर्ष समूहों तक के लक्ष्य को 1 मई से वैक्सीन प्रदान किया जाना है ।

भीड़ नियंत्रण हेतु निगम की विषेष कार्य योजना-
बैठक में आयुक्त श्री मंडावी ने अधिकारियों को बताया 1 मई से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इसके लिए नगर निगम दुर्ग के विभिन्न 45 जगहों पर टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है। कोई भी हितग्राहियों को कतार में खड़ें होने की आवश्यकता न पड़े सभी आने वाले हितग्राहियों को दिन एवं समय एलाॅट कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कर दी जाएगी । इसके अलावा जहाॅ हितग्राहियों की संख्या अधिक होगी उस टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण कर्मी (वैक्सीनेटर) की संख्या 1 से अधिक रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये । गर्मी का समय होने के कारण किसी भी विपरित परिस्थिति में वार्ड स्तर पर वाहन चिन्हित कर रखने भी अधिकारियों को निर्देश दिये। इसकी सूचना और जानकारी वैक्सीनेटर और टीकाकरण सत्र पर उपस्थित ड्यूटीरत स्टाफ कर्मचारी को पूर्व से उपलब्ध करायी जाएगी । उन्होनें बताया जिन जगहों पर पहले से टीकाकरण कार्य प्रारंभ है उसके अलावा कुछ नये जगहों पर भी कोरोना टीकाकरण केन्द्र खोला जाएगा ।

रीसेंट पोस्ट्स