स्टीकर की जगह कोविड मरीजों के घर कराया जा रहा है वॉल राइटिंग….

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दुर्ग शहर के अनेक वार्डों में कोविड–19 मरीजों के घरो में अब स्टीकर के स्थान पर वॉल राइटिंग करा कर उसमें उस मरीज की जानकारी व नाम अंकित किया जा रहा है । यह व्यवस्था कॉविड 19 मरीजों के यहां लगाए गए स्टिकर को हर दिया जाता है जिसके कारण पॉजिटिव मरीज की पहचान कर उसे सुरक्षा कीट के तौर पर दवाई उपलब्ध कराने में आ रही दिक्कत को देखते हुए किया गया है ।

मरीज और परिवार रहेंगे सुरक्षित —-
इस संबंध में आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय के सहयोग से कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों में नगर पालिक निगम दुर्ग का हमला स्पीकर चस्पा कर उसमें 3 तारीख और नाम दर्ज कर रहे हैं इस बात से बहुत से लोगों को आपत्ति होने के कारण वह घरों में चस्पा किए स्टीकर को निकाल दे दे रहे हैं इससे उस कोरोना पॉजिटिव मरीज को जो दवाइयां उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें दिक्कत आ रही है । जिसे देखते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर अब बाल कटिंग करा कर चिन्हित किया जा रहा है ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके । आम नागरिकों से अपील है कि जिन कोरोना पॉजिटिव वाले घरों में वॉल राइटिंग कराया जा रहा है उसे न मिटाएं ।