छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में मिले 15084 नए केस, 226 मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक दिन की गिरावट के बाद फिर से दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई। पिछले 24 घंटों में एक बार फिर से 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं दो सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। प्रदेश से राहत की बात यह है कि संक्रमितों के साथ ही स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 15 हजार के करीब मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में अस्पताल व होम आइसोलेशन दोनों शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 15084 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 14977 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 226 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 7310 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 67 हजार 446 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 5 लाख 38 हजार 557 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 352 हो गई है।
दुर्ग जिले में घट रहा संक्रमण, रिकवरी भी बढ़ी
प्रदेश में हॉटस्पॉट बने दुर्ग जिले में पिछले सप्ताह की तूलना में संक्रमण की दर कम हो रही है। लगातार दूसरे दिन कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार से कम रही। बीते 24 घंटों में दुर्ग से 1186 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि इस दौरान 4987 सैंपल जांचे गए। हालांकि इस बीच 20 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं 3586 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इस प्रकार कुल संक्रमितों से तीन गुना ज्यादा रिकवरी रही। वहीं एक्टिव केस कम हो रहे हैं। 15 अप्रैल को जिले में 20,392 एक्टिव केस रहे, जो 22 अप्रैल की स्थिति में 9384 हो गए। इस प्रकार 11 दिनों में ही 11008 एक्टिव केस की संख्या कम हो गई। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11231 है।