विधायक की मांग पर तालाबों में जलस्तर बढ़ाने तांदुला बांध से छोड़ा पानी, शहर के तालाबों में भरने लगा पानी
दुर्ग। शिवनाथ नदी में गिरते जलस्तर व शहर के तालाबों में निस्तारी के लिए विधायक अरुण वोरा ने सिंचाई विभाग को तांदुला से पानी छोडऩे की मांग की थी। विधायक वोरा के प्रयासों से सिंचाई विभाग ने तांदूला से पानी छोड़ दिया है। अब शहर के तालाबों में पानी भरना शुरू हो गया। विधायक वोरा तालाबों का निरीक्षण करने पहुंचे और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लिकेंज नहर की मरम्मत व संक्रामक बीमारी ना हो इसके लिए नगर निगम को विलंब से नहर नाली की सफाई को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने नहरों एवं तालाबों की सफाई एवं मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने कहा। सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके पाण्डेय ने बताया कि निगम के द्वारा शिवनाथ नदी में पेयजल हेतु डिमाण्ड ना मिलने पर भी खरखरा बांध से पानी तीन दिनों में नदी के इंटकवेल के पास पहुंचेगा।
वर्तमान में शहर की जनता की जलापूर्ति के लिए दस दिन का पानी शेष है। प्रतिदिन वॉटर लेबल डाउन होता जा रहा था। जिसमें शक्तिनगर, बोरसी, पोटिया, दीपक नगर, कातुलबोर्ड तालाब प्रमुख है। तालाब सूखने की शिकायत शहर विधायक अरुण वोरा को निरंतर मिल रही थी। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तांदुला से पानी छोडऩे के लिए कहा। जिस कारण 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पानी छोडऩे का निर्णय सिंचाई विभाग ने लिया। अब शहर के तालाबों में पानी पहुंचने लगा। विधायक वोरा ने कहा कि कोरोना काल में जनमानस को पानी का संकट निर्मित ना हो इसका ध्यान प्रशासन रखे। शहर के तालपुरी, बोरसी, पोटिया, दीपक नगर, कैलाश नगर, शक्तिनगर, कातुलबोर्ड के तालाबों के निरीक्षण में पार्षद ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया पहुंचे थे।