छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सामने आए 14897 नए केस, 14434 मरीज हुए स्वस्थ, 236 कोराना मौते
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मौतों के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में रोज 200 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 236 मरीजों की जान चली गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 7782 तक पहुंच गया है। हांलाकि प्रदेश में रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 14897 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बीच 14434 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 682339 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 555489 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 119068 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में जिलेवार मिले मरीजों में सर्वाधिक रायपुर से हैं। पिछले दिनों की अपेक्षा यहां संक्रमण घटा है। रायपुर में पिछले 24 घंटों में 1456 नए केस सामने आए हैं।
इसके अलावा बिलासपुर से 1234, दुर्ग से 1050, राजनांदगांव से 1032, कोरबा से 1021, रायगढ़ से 997, जांजगीर से 863, बलौदाबाजार से 860, कांकेर से 569, धमतरी से 531, मुंगेली से 523, सरगुजा से 481, सूरजपुर से 461, कवर्धा से 455, कोरिया से 436, बालोद से 434, जशपुर से 410, गरियाबंद से 367, महासमुंद से 365, बेमेतरा से 311, बलरामपुर से 289, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 224, बस्तर से 208, कोंडागांव से 142, दंतेवाड़ा से 67, सुकमा से 42, बीजापुर से 35, नारायणपुर से 25 तथा अन्य राज्य से 9 नए मामले सामने आए।