आपातकालीन उपयोग के लिए रूसी वैक्सीन को बांग्लादेश ने दी मंजूरी

ढाका। बांग्लादेशी सरकार ने कोविड 19 के खिलाफ रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन के आयात और उपयोग को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के महानिदेशक मेजर जनरल महबूबुर्रहमान ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। यह फैसला तब हुआ जब ढाका ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के पहले डोज को सप्लाई क्रंच पर निलंबित कर दिया गया।

रहमान ने कहा, “हमने रूसी कोविड 19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।” भारत से अगले कोविड 19 वैक्सीन आने का समय निर्धारित ना होने के कारण, बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार से देश भर में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक देने पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश में लगभग 60 लाख लोग अब तक वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त कर चुके हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 28 जनवरी को देश के कोविड 19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया था।
बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि 14 अप्रैल से शुरू होने वाले लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाता है। बांग्लादेश सरकार ने कहा, कि 19 अप्रैल को कोविड 19 से 112 मौतें हुईं, जो अब तक सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। मंगलवार को देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने कोविड 19 के 3,031 नए केस और 78 नई मौतों की सूचना दी, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 751,659 और कुल मृत्यु का आंकड़ा 11,228 हो गया।

रीसेंट पोस्ट्स