अमेरिका से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा, कहा- 70 साल की दोस्ती, सदा रहेंगे साथ

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित भारत को अमेरिका से मदद की पहली खेप मिली है। शुक्रवार को सुबह अमेरिका से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा। भारत में करीब 10 दिन से हर रोज 3 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस मिल रहे हैं। इस बीच 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमेरिकी दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ‘अमेरिका की ओर से कोरोना राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है! बीते 70 सालों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है। कोरोना संकट में भी हम साथ हैं। इसके साथ ही #USIndiaDosti भी लिखा गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी कंपनियों और लोगों की ओर से डोनेट किए गए उपकरणों को लेकर भी विमान आएंगे। इसी सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना से जंग में भारत के समर्थन का ऐलान किया था। एक ट्वीट में जो बाइडेन ने लिखा था, ‘जैसे भारत ने कोरोना के शुरुआती दिनों में अमेरिका को मदद की थी, जब अस्पताल दबाव में थे। अब भारत की इस जरूरत के वक्त में हम उसके साथ हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा, ‘आने वाले दिनों में भारत को 100 मिलियन डॉलर की सप्लाई की जाएगी।

इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई थी। इस वार्ता के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘हमने दोनों देशों में कोरोना वायरस के संकट को लेकर बातचीत की। भारत को अमेरिका की ओर से की जा रही मदद को लेकर मैंने प्रेसिडेंट जो बाइडेन को धन्यवाद दिया। वाइट हाउस की ओर से जारी बयान में भी कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने अमेरिका की ओर से भारत को पूर्ण सहयोग देने की अपील की है, जो कोरोना संक्रमण की नई लहर से प्रभावित है। अमेरिका की ओर से भारत को आपातकालीन मदद दी जा रही है, जैसे ऑक्सीजन से जुड़ी सप्लाई, वैक्सीन मैटीरियल आदि।

भारत में कोरोना के अब तक मिले 1.83 करोड़ केस
भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक 1.83 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। इस आंकड़े के साथ कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के 3.22 करोड़ मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 5.7 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में अब तक 2.04 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

रीसेंट पोस्ट्स