धूप-बरसात और गंदगी से सब्जी मंडी को मिलेगी निजात, एक माह में पूर्ण करें इंदिरा मार्केट यूनिशेड का कार्य: वोरा
दुर्ग:- शहर के हृदय स्थल पर स्थित सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला वर्षों पुराना इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार अपने नए स्वरूप में जनता के लिए अधिक सुविधा जनक बनाया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 64 करोड़ की मुख्य सड़क, 6 करोड़ के बोरसी रुआबंधा मार्ग, 14 करोड़ के ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, हुडको रेलवे ओवर ब्रिज, रायपुर नाका व धमधा नाका अंडरब्रिज जैसे बड़े विकास कार्यों के अलावा शहर के भीतरी वार्डों में सड़क नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लगातार राशि स्वीकृत करवाने का सफलता पूर्वक प्रयास किया। उसी कड़ी में सब्जी बाजार में छोटे-छोटे शेड से आम जनों को धूप एवं बरसात में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने 66 लाख रु की राशि यूनिशेड निर्माण के लिए स्वीकृत कराई थी। प्रगतिरत कार्य के निरीक्षण के लिए वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी व निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यूनिशेड का निर्माण हो जाने से बाजार में साफ सफाई रखने में सुविधा होगी साथ ही एकरूपता नजर आने से मार्केट अधिक सुंदर नजर आएगा साथ ही धूप व बरसात से लोगों को व सब्जी व्यापारियों को राहत मिलेगी। लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करते हुए तेजी से निर्माण कार्य का निष्पादन कर एक माह में पूर्ण कर लिया जाए ताकि जल्द से जल्द जनता को एक भव्य सर्वसुविधायुक्त सब्जी बाजार का लाभ मिल सके। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों को लगातार मोनिटरिंग करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, सुमित वोरा, युंका महासचिव संदीप वोरा निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी मौजूद थे।