वृद्धजनों एवं गंभीर लोगों के लिए सुपेला अस्पताल में सुबह और शाम को भी टेस्टिंग की सुविधा आरम्भ

शेयर करें

दुर्ग:- गर्मी के मौसम को देखते हुए सुपेला अस्पताल में सुबह एवं शाम की शिफ्ट में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है। सुबह 7 बजे से यह टेस्टिंग सुविधा आरम्भ की गई है। शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक यह टेस्टिंग हो रही है। टेस्टिंग की यह सुविधा केवल वृद्धजनों एवं गंभीर मरीजों के लिए हो सकेगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कल स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए थे। उनके निर्देशों के पालन में आज ही यह टेस्टिंग आरंभ कर दी गई। उल्लेखनीय है कि कैजुअल्टी में 24 घंटे टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है। आज स्ट्रीट वेंडर तथा ऑनलाइन डिलीवरी वाले डिलीवरी ब्वॉय की टेस्टिंग भी की गई। उल्लेखनीय है कि बैठक में जिला अस्पताल तथा सुपेला में लोगों को राहत देने दिन और रात को भी टेस्टिंग आरंभ करने का निर्णय लिया गया था।
क्रमांक 494

You cannot copy content of this page