कोविड हॉस्पिटल में आधी रात आग लगने से 18 लोगों की मौत

गुजरात:- भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल के ट्रस्टी जुबेर पटेल ने 16मरीज और 2 स्टाफ नर्स की मौत की पुष्टी की है। इस चार मंजिला अस्पताल में 50 मरीज और भर्ती थे। सभी को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। यह अस्पताल भरूच-जंबुसर हाईवे पर बताया जा रहा है।

हादसे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुर्घटना में पीड़ित प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार 4 लाख रूपए की सहायता प्रदान करेगी।

12 फायर ब्रिगेड और 40 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं
आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड 12 गाड़ियां और 40 एंबुलेंस को बुलाया गया। मरीजों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उस समय अस्पताल के आसपास करीब 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ थी। वे रो रहे थे और चीख-पुकार मची हुई थी। कुछ लोग रोते हुए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के वक्त करीब 50 अन्य मरीज भी थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सुबह साढ़े छह बजे की सूचना के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या 18 है. आग लगने के तुरंत बाद, हमें 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी.”

भरूच के पुलिस अधीक्षक (SP) राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई. यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी 6 मरीजों की मौत भी अस्पताल के भीतर ही हुई या उनकी मौत दूसरे अस्पतालों में ले जाने के दौरान हुई. कोविड-19 के इलाज के लिए निर्धारित यह अस्पताल अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर भरूच-जंबूसार नेशनल हाइवे पर स्थित है और इसका संचालन एक ट्रस्ट करता है. अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

रीसेंट पोस्ट्स