एलएमओ की डिमांड बढ़ने पर बीएसपी ने बढ़ाया ऑक्सीजन उत्पादन
भिलाई:- कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की डिमांड बढ़ने के बाद बीएसपी में भी इसका उत्पादन बढ़ा दिया गया है। अब हर दिन 265 की जगह 470 मीट्रिक टन एलएमओ की सप्लाई छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रदेशों में की जा रही है।
बीएसपी प्लांट में खुद के द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट और प्रैक्सएयर कंपनी द्वारा ऑपरेटेड ऑक्सीजन प्लांट में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की कुल उत्पादन क्षमता 265 मीट्रिक टन थी। कोविड-19 के पूर्व डिमांड नहीं होने के कारण इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का उत्पादन अधिक और एमएलओ का उत्पादन कम किया जा रहा था। देश के कोविड 19 के चपेट में आने के बाद प्रभावित मरीजों के इलाज में इसका इस्तेमाल किए जाने के बाद डिमांड बढ़ गई है। जिसके कारण बीएसपी में दोनों ऑक्सीजन प्लांट को अब क्षमता से भी अधिक उत्पादन करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन प्लांट 2 में उत्पादन बढ़ाने प्रबंधन ने सप्ताह भर पहले उसे कैपिटल रिपेयर में लिया। काम गुरुवार को पूरा हुआ।
प्लांट में हॉट और क्रूड स्टील का उत्पादन भी कम हो गया है एक अप्रैल को 15207 टन हॉट मेटल और 13103 टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ था। वही 28 अप्रैल को 9811 टन हॉट मेटल और 9428 टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ। बीएसपी में 28 दिनों में हॉट मेटल के उत्पादन में 5 हजार टन तक की कमी आ चुकी है। इधर प्लांट परिसर में स्थित प्रैक्सेयर कंपनी ने भी एलएमओ की उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया है। कोविड-19 के पूर्व 240 मीट्रिक टन एमएलओ का उत्पादन किया जा रहा था, वहीं वर्तमान में उसे बढ़ाकर 370 मीट्रिक टन तक उत्पादन लिया जा रहा है। दोनों प्लांट के उत्पादन को मिलाकर 470 मीट्रिक टन एलएमओ की सप्लाई प्रतिदिन की जा रही है।
इंडस्ट्रीयल ऑक्सीजन का उत्पादन घटने के कारण कैपिटल रिपेयर प्रभावित
लॉकडाउन के दौरान प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए उत्पादन को घटाया है। वहीं कुछ मिल और शॉप को रिपेयर में लेने की योजना बनाई है। लेकिन लॉकडाउन के कारण रिपेयर से जुड़े उपकरण के उपलब्ध नहीं हो पाने और इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की अनुपलब्धता से ठेकेदार मेंटेनेंस का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञात हो कि रिपेयर में वेल्डिंग और गैस कटिंग के लिए इंजेक्शन ऑक्सीजन जरूरी होता है। इसके अभाव में प्लांट के काम में काफी असर पड़ता है।
इन मिल और शॉप्स को लेना है कैपिटल रिपेयर में
बीएसपी प्रबंधन में जिन मिल और शॉप कैपिटल रिपेयर में लेने की योजना बनाई है उनमें सिंटर प्लांट 3 के मशीन नंबर 1 और 2, एसएमएस 2 का कनवर्टर बी, एसएमएस 3 में कनवर्टर नंबर 1 और कास्टर नंबर 2 और मर्चेंट मिल को शामिल किया गया था।