प्रदेश में नए मामले से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही, वहीं जिले में एक माह बाद आए 1 हजार से कम नए पाॅजिटिव
भिलाई। कोरोना की दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित दुर्ग जिले से राहत की खबर आई है। एक माह बाद दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 33 दिनों बाद कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। पिछले 24 घंटों में दुर्ग जिले से 795 नए मरीज सामने आए। कुल 3270 सैंपल जांचे गए। वहीं इस दौरान 1003 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। मरीजों के साथ जिले में मौतों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दुर्ग जिले से तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4491 है।
पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11825 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं इस बीच 12168 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौतों की संख्या लगातार 200 के ऊपर बनी हुई थी। कई दिनों बाद प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 200 से कम रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 199 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 9009 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 56 हजार 427 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 6 लाख 27 हजार 051 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,20,367 हो गई है।