कोरोना संकट: दुर्ग जिले में आज 1029 नए संक्रमित मरीज़ मिले, 16 की मौत

दुर्ग । जिला दुर्ग में आज 1029 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है वही इलाज के दौरान विभिन्न अस्पतालों में 16 मरीजों की मौत हुई है जबकि सुखद पहलू रहा कि आज कुल 1794 मरीज स्वस्थ हुए हैं।  जिले में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण स्थिति में सुधार हो रहा है आज जिले से 4306 सैंपल एकत्रित किए गए थे जिसमें से 1029 मैं संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं विभिन्र अस्पतालों में इूलाज के दौरान 16 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि कोरोनावायरस से लड़ते हुए जिले से 1794 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीजों के मिलने की अपेक्षाकृत मरीजों के मिलने का अनुपात ज्यादा होने के कारण अब जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में बेड उपलब्ध है अब किसी भी मरीज को लौटना नहीं पडेगा। जिले के नागरिकों को संयम रखते हुए आने वाले दिनों में भी घर पर ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए । बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें और भीड भरे क्षेत्र में जाने से बचे। तभी कोरोना महामारी से निपटा जा सकेगा।