शहर के कार्डधारियों को खाद्य व वैकसीन मुफ्त, 18 वर्ष उम्र के टीका लगाएं स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखें: वोरा

दुर्ग:- पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है । लाकडाउन लगने से गरीब तबके के लोगों का काम धंधा बंद होने से बेरोजगार हो गए । जिस पर प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल की पहल पर मई व जून का अनाज दुर्ग निगम क्षेत्र के 35240 बीपीएल कार्डधारियों को  70 राशन दुकानों में  2 माह का चांवल निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा एवं मुफ्त वैक्सीन का कार्य अंत्योदय कार्ड धारियों से शुरूआत कर समस्त कार्डधारियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, सभी को वैक्सीन लगेगा । विधायक अरूण वोरा ने 1 मई से मिलने वाले खाद्य वितरण का शुभारंभ धीरज बाकलीवाल, महापौर एवं खाद्य नियंत्रक सी. पी. दिपांकर ,के साथ उचित मूल्य की दुकान में पहुंचकर कार्डधारियों को किया ।
वरिष्ठ विधायक अरूण वोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 साल के एक करोड़ तीस लाख लोगों को मुफ्त में वैक्सीन का डोज संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए समस्त जनता से अपील के साथ ही छोटा से छोटा योगदान इस महामारी में अंत्यंत सम्मानजनक है। वैक्सीन लगाएं एवं स्वयं व दूसरों को सुरक्षित करें । आशा और विश्वास है कि इस कोविड संकट से पार जरूर पा लेंगे। महापौर बाकलीवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा इस ऐसे आपदाकाल में फ्री में राशन व वैक्सीन के जरिए एक दूसरे की मदद का हाथ बढ़ाना चाहती है। किसी भी प्रकार के जनता अफवाह व नकारात्मक दुष्प्रचार से बचें। आपूर्ति बढ़ने पर बीपीएल राशन कार्डधारी उसके बाद एपीएल कार्डधारी को टीका लगेगा एवं 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण पूर्ववत चलता रहेगा। टीकारण के नये चरण के व्यापक प्रचार प्रसार में जनता का सहयोग आवश्यक है । इस दौरान राजेश शर्मा, अलताफ अहमद, सहायक खाद्य अधिकरी ए.सी. मिश्रा, खाद्य निरीक्षक नेहा तिवारी, एवं संदीप हलधर ,प्रकाश गीते उपस्थित थे।