जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए की वारदात, किन्नर के घर सेंध लगाकर उड़ाए लाखों
नई दिल्ली:- दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में जेल में बंद भाई की जमानत करवाने के लिए एक युवक ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर एक किन्नर के घर सेंध लगा दी। आरोपी ने किन्नर के घर से एक लाख कैश व लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही इस गुत्थी को सुलझाकर संदीप उर्फ निक्की (22) को गिरफ्तार कर लिया।
बाकी दोनों नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल छह लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। संदीप ने पूछताछ के दौरान बताया है कि जेल में बंद उसके भाई ने धमकी दी थी कि यदि परिवार ने उसकी जमानत नहीं करवाई तो वह परिजनों संबंध खत्म कर लेगा। इसी वजह से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब वह भाई की जमानत करवाने की तैयारी कर रहा था। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 26 अप्रैल को तिगड़ी डीडीए फ्लैट में रहने वाली काली शर्मा नामक किन्नर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि सुबह वह किसी काम से बाहर गई थी। वापस लौटने पर उसकी अलमारी से एक लाख कैश और छह से सात लाख रुपये के जेवरात गायब थे।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पता चला कि वारदात में कुख्यात बदमाश सुनील उर्फ गंजा के भाई संदीप का हाथ है। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से जांच की तो पता चला कि आरोपी राजस्थान के भरतपुर इलाके के एक गांव में छिपा है। फौरन पुलिस की एक टीम को भरतपुर भेजा गया। वहां आरोपी संदीप को उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के समय आरोपी ने दो सोने की चेन पहनी हुई थी। दोनों चेन किन्नर के घर से चोरी की गई थीं। बाद में आरोपी को दिल्ली लाया गया। इसकी निशानदेही पर दोनों नाबालिगों को भी दबोच लिया गया। तीनों के पास से करीब छह लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए। संदीप ने बताया कि उसने अपने भाई की जमानत करवाने के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।