अतिगरीब वर्ग को वैक्सीन लगाने 2 जगह शिविर, परिवहन व्यवस्था नहीं होने की सूचना मिलते ही आयुक्त ने भेजी गाड़ी
रिसाली:- नेवई स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुंचे नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने मानवता का परिचय देते वाहन उपलब्ध कराया। उन्हे सूचना मिली थी कि मरोदा में रहने वाले अंत्योदय राशन कार्डधारी कोरोना टीका लगवाना चाहते है। तेज घूप और संसाधन नहीं होने के कारण वे घर पर ही थे।
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सोमवार को अधिनिस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अगर स्वतः टीका लगवाने संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करता है तो उसे जनप्रतिनिधी के सहयोग से वाहन उपलब्ध कराए। ऐसे व्यक्ति का विशेष ध्यान रखे जो विकलांग है या फिर उनका निवास टीकाकरण केन्द्र से काफी दूर है। आयुक्त ने ऐसे लोगों को गाइड लाइन का पालन करते हुए आॅटो या निगम के वाहन खाली होने पर उसमें हितग्राहियों को केन्द्र तक लाने निर्देश दिए।
डुंडेरा पहुंचे आयुक्त
नेवई टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन करने के बाद आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू सोमवार को डुंडेरा पहुंचे। अंत्योदय योजना के 10 हितग्राही टीका लगवाने के बाद वे निगरानी मे थे। आयुक्त ने टीका लगवाने के अनुभव के बाद उन्हे समझाइश दी कि बुखार आने से वे न घबराए। इस दौरान नेवई क्षेत्र की एल्डरमेन संगीता सिंह और डुंडेरा के एल्डरमेन तरूण बंजारे भी उपस्थित थे।
घर में काम करने वालों की भी जांच
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर स्ट्रीट वेंडरों का कोरोना जांच किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देश पर निगम के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ऐसे महिलाओं का भी कोरोना जांच किया जा रहा है जो चैका बर्तन का कार्य करती है। आयुक्त ने कहा है कि ऐसी महिलाओं का अनिवार्य रूप से जांच कराए ताकि परिवार को सुरक्षित रख सके। वीआईपी नगर चैराहे पर लगाए गए शिविर में एल्डरमेन अनूप डे की मौजूदगी में लगभग 50 सैंपल कलेक्ट किया गया। जांच के दौरान एक पाॅजिटिव आने पर उसे तत्काल आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई।