सरकारी अमले को बिना टीका लगाए ही जाना पड़ा वापस, अफवाहों का ग्रामीणों पर असर

कांकेर। जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ है तब से अफवाहों का दौर भी शुरू होने लगा है। कोरोना टीका को लेकर काई लोग अफवाह फैलाते है कि कोरोना का टीका लगाने से लोगों में बुखार की आवक-जावक बना रहता है। उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य का कांकेर जिला है जहा कोरोना का टीका लगाने आए सरकारी अमले को बिना टीका लगाए ही वापस जाना पड़ गया। ग्रामीणों ने अफवाहों को सच मानकर कोरोना टीका नहीं लगवाया और टीम को वापस भेज दिया।

छत्तीसगढ़: अफवाहों का ग्रामीणों पर दिखा असर, कोरोना टीका लगवाने से किया मना, वैक्सिनेशन की टीम हुई वापस

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के डोंगरकट्टा और ऊँचपानी के ग्रामीणों ने कोरोना कि वैक्सीन लगवाने से इंकार किया। ग्रामीणों का आरोप वैक्सीन लगाने के बाद कई लोग बीमार हो जाते है। अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। वैक्सिनेशन टीम वापस लौट गई है। कांकेर के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के डोंगरकट्टा और ऊँचपानी के ग्रामीणों ने कोरोना कि वैक्सीन लगवाने से किया इंकार,ग्रामीणों का आरोप वैक्सीन लगाने के बाद कई लोग हुए बीमार, अधिकारियों की समझाइश के बाद भी नही माने ग्रामीण, वैक्सिनेशन टीम लौटी