लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 9 लोगों पर निगम ने लगाया  7300 का जुर्माना…..

दुर्ग / आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग का दल आज इंदिरा मार्केट और हटरी बाजार क्षेत्र में 9 व्यापारियों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर ₹7300 का जुर्माना लगाया तथा उन्हें हिदायत दी गई दोबारा दुकान खोले जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता बाजार विभाग के ईश्वर वर्मा शशी यादव भुवन साहू राजस्व विभाग की टीम प्रकाशधर दीवान लव कुश शर्मा विनीत वर्मा शोएब अहमद संकेत धर्मकार व अन्य कर्मचारियों ने कार्यवाही की ।
संक्रमण के प्रति जागरुक निवासियों ने की शिकायत….
          कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए दुर्ग शहर की जनता भी अब जागरूक हो गई है शहर क्षेत्र में यदि अधिक भीड़भाड़ दिखाई देने पर अथवा किसी दुकानदार के द्वारा व्यवसाय चालू करने पर तत्काल सूचना शिकायत देते हैं इस कड़ी में आज इंदिरा मार्केट और हटरी  बाजार क्षेत्र में  सुखराज हजारीलाल हीरालाल विजय कुमार दीपक जसवानी, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में पंकज ट्रेडर्स एसके ट्रेडर्स द्वारा दुकान खोल कर सामान बेच रहे थे  जिसका  क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत कर सूचित किए ।  शिकायत  मिलते ही आयुक्त श्री मंडावी के निर्देश पर राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग और बाजार विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही किए । टीम ने पंकज ट्रेडर्स और एसके ट्रेडर्स पर 2000–2000  रुपया का जुर्माना लगाया वही हटरी बाजार में  दीपक जसवानी को ₹1000 शेष को 500 और ₹200 का जुर्माना लगाया।
दुकानदारों से अपील होम डिलीवरी के माध्यम से करें सामान का विक्रय….।
       आयुक्त श्री मंडावी ने शहर के समस्त व्यापारियों दुकानदारों से अनुरोध कर कहा है की वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को सहयोग प्रदान करें वे केवल होम डिलीवरी के माध्यम से ही सामानों का विक्रय  करें ।  किसी भी स्थिति में दुकान ना खोलें ।