देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा… पिछले 24 घंटे में मिले 3.82 लाख नए मरीज, 3780 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तीन दिन की राहत के बाद फिर से उछाल आया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक बार फिर बढ़े हैं। बुधवार को कोरोना के 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से होने वाली दैनिक मौतों के आंकड़े भी बढ़े हैं। इस बीच तीन लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपन घर वापस लौटे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 3780 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में देश में 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,69,51,731 हो गया है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित मामलों का आंकड़ा दो करोड़ के पार चला गया है। देश में पिछले कई दिनों ने संक्रमित मामले, एक दिन में ठीक हुए मामले से काफी ज्यादा आ रहे हैं। जिसकी वजह से देश के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 34 लाख के पार चली गई है। वहीं 2,26,188 मरीजों ने इस वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में 16,04,94,188 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।