फ्रंटलाईन वर्कर सहित दो बीपीएल कार्ड धारियों के लिए निगम ने बढ़ाया वैक्सीनेशन सेंटर…

दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दिनांक 10 मई को निगम क्षेत्र अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्करो को कोरोना का टीका लगाया जाएगा इसके लिए नगर निगम दुर्ग द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में वृद्धि की गई है इसके अंतर्गत कल 10 मई को सुराना कॉलेज दुर्ग और कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सदस्यों को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा । अतः सभी फ्रंटलाईन वर्करों से अपील है कि वे टीकाकरण केन्द्र सुराना कालेज और कुशाभाऊ ठाकरे भवन में पहुंच कर टीका अवश्य लगवायें । आयुक्त श्री मंडावी ने बताया की फ्रंटलाईन वर्करों में वकीलों और पत्रकारों को भी शामिल किया गया है वे भी उपरोक्त टीकाकरण केंद्र में आकर कोरोना का टीका लगवा सकेंगे ।

फ्रंटलाईन वर्करों सहित 14 स्थानों में होगा टीकाकरण …
आयुक्त श्री हरेश मंडवी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है इसके अंतर्गत आज दिनांक 10 मई को अंत्योदय कार्ड धारियों के लिए नीरज उच्चतर माध्यमिक शाला मठपारा, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर यादव छात्रावास पचरी पारा और शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह में टीकाकरण किया जाएगा।
इसी प्रकार शहर के बीपीएल कार्ड धारियों के लिए शासकीय प्राथमिक शाला गया नगर महर्षि दयानंद विद्यालय पानी टंकी के नीचे शंकर नगर शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राथमिक शाला शनिचरी बाजार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया माता तालाब के सामने टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया जाएगा।
इसके अलावा शहर के एपीएल कार्ड धारी हितग्राहियों को तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पदमनाभपुर में टीका लगाया जाएगा।