भारत में कोरोना: बीते 24 घंटों में सामने आए ​3.48 लाख नए मामले, 4205 लोगों की मौत​

नईदिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस का कोहराम अभी भी जारी है। पिछले तीन दिनों से भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही हो लेकिन मौत के आंकड़ों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ 4205 मौत दर्ज की गई हैं। यह आंकड़ा तीसरी बार 4 हजार के पार हुआ है। देश में कोरोना वायरस के 3,48,421 संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा संक्रमित मामलों से ज्यादा है।  देश में कोरोना बढ़त मामलों के बीच राहत यह है कि लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इस बीच 3 लाख 55 हजार 256 लोग ठीक हुए। इससे पहले सोमवार को 3 लाख 29 हजार 491 केस आए थे और 3 लाख 55 हजार 930 मरीज ठीक हुए थे। आंकड़ों पर गौर करें तो दो दिन में 42 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में 19,83,804 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अबतक देश में 30,75,83,991 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

रीसेंट पोस्ट्स