कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी: 24 घंटे में 3.62 लाख मरीज मिले और लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा मौतें
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देशभर में लगे तमाम पाबंधियों के बावजूद रोजाना कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,126 की जान चली गई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।
देश में कोरोना के केस में बीते 24 घंटे में 3 लाख 62 हजार 632 नए मरीजों की पहचान हुई वहीं 3 लाख 52 हजार 5 लोग ठीक हुए। बीते दो दिन से 3.50 लाख से कम केस आ रहे थे और इससे ज्यादा ठीक हो रहे थे। देश में इस महामारी की चपेट में अब तक 2.37 करोड़ लोग आ चुके हैं। इसी तरह कुल 1.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। बीते कुछ दिनों से औसतन 3 लाख से ज्यादा लोग रोजाना रिकवर हो रहे हैं। देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 2.57 लाख लोगों की मौत हो गई है। वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 37.22 लाख है। भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल यानी बुधवार को टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी जानकारी दी।