प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेजी राशि
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए आज राहत की खबर है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त को जारी किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साढ़े नौ करोड़ किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की हालत में सुधार लाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसकी आठवीं किस्त का भुगतान शुक्रवार को सरकार ने किया। इस योजना के अंतर्गत, कुछ अपवादों को छोड़कर, जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6 हजार रुपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है। अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं।
सीएम भूपेश बघेल वर्चुअली हुए शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किश्त जारी करने हेतु आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी, कृषि विभाग के सचिव अमृत खलखो और राज्य नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ जीके निर्माम भी उपस्थित हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, राज्यों के कृषि मंत्री, कृषि मंत्रालय से सम्बद्ध सचिवगण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए हैं।