चाकू हथियार लेकर आम लोगो को डराने धमकाने एवं अवैध रूप से हथियार रखने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ( शहर )  संजय कुमार ध्रुव व  नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी )  विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में दिनांक 13.05.2021 टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास तलवार लेकर आने जाने वाले आम लोगो को डरा धमका रहा है कि मौके पर ( 1 ) ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास पहुंच कर संदेही को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम सुरेन्द्र बैरागी पिता स्व . जगदीश बैरागी उम्र 27 साल निवासी केम्प -2 पावर हाउस बैरागी मोहल्ला थाना छावनी जिला दुर्ग का रहने वाला बताया एवं ( 2 ) वाहन चेकिंग के दौरान तिरंगा चौक छावनी के पास चिरंजीव नायकर पिता स्व . मोहन नायकर उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 58 बत्तीस एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग द्वारा अपनी स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी 07 सी.सी. 1902 में आया जिनको संदेह होने पर चेकिंग गया आरोपी द्वारा अपने कमर में एक लोहे का चाकू छुपा कर रखा था । आरोपीगणों द्वारा चाकू रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । दोनो लोहे का चाकू एवं स्कूटी प्लेजर को जप्त किया गया है । दोनो आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा 25 आर्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय दुर्ग न्यायालय भेजा गया ।