युनिवर्सल स्टील फर्नीचर इण्डस्ट्रीज में जप्त 102 पेटी महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब , रेड कार्यवाही का फरार आरोपी काके उर्फ सरबजीत सिंग गिरफ्तार
भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय कुमार ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इसी दौरान दिनांक 09.05.2021 के दोपहर में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि युनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई के अंदर में अवैध रूप से शराब छिपा कर रखा गया है । सूचना पर थाना जामुल द्वारा युनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में रेड कार्यवाही किया गया । जहां पर फर्नीचर बनाने की आड पर गोडाउन के अंदर रखा हुआ था । जिसे वाहन बोलेरो पी – कप क्रमांक सीजी 07 ए . डब्ल्यू . 2846 में देशी शराब सेवन – स्टार पंच जो कि महाराष्ट्र राज्य में बिकी हेतु काटूनो में भरा हुआ था जिसे बोलेरो पी – कप वाहन में लोड किया जा रहा था । मौके पर आरोपी ( 1 ) कृष्णा जंघेल , ( 2 ) एस . अनिल , ( 3 ) मुकेश साहू , ( 4 ) योगेश साहू को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 102 पेटियों में भरा हुआ 4896 पौवा 882 बल्क लीटर शराब कीमती 2,54,592 रूपये एवं वाहन बोलेरो पी – कप कीमती 04 लाख रूपये , कुल जुमला कीमती 6,54,592 रूपये को अवैध रूप से फैक्ट्री के अंदर से जप्त किया गया था । पुलिस की रेड कार्यवाही को देखकर आरोपी ( 1 ) अनिल यादव , ( 2 ) काके साकिनान केम्प -2 भिलाई , फरार हो गये थे । आज दिनांक 13.05.2021 को उक्त प्रकरण के फरार आरोपी सरबजीत सिंग मेहरा उर्फ काके पिता अमरित सिंग उम्र 24 साल निवासी जे.पी. नगर शारदा पारा केम्प -2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग को घेरा बंदी कर पकड़ा गया है । आरोपी सरबजीत सिंग मेहरा उर्फ काके द्वारा अपनी कार महिन्द्रा टी.यू.व्ही .300 कमांक सीजी 07 बी.ई. 2056 कीमती 05 लाख रूपये से उक्त प्रकरण में जप्त 102 पेटी शराब महाराष्ट्र राज्य निर्मित को इसी वाहन से महाराष्ट्र से लाता था और वाहन का उपयोग का शराब लाने ले जाने व बिकी के लिए करता था । कार को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया था । प्रकरण गंभीर होने से एवं अन्य राज्य से शराब तस्करी करने के जुर्म में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है । प्रकरण के अन्य आरोपी अनिल यादव , अशोक राव फरार है ।