छत्तीसगढ़ में कोरोना: बीते 24 घंटों में 10 हजार से कम नए केस, दुर्ग में 7 फीसदी से नीचे पहुंची संक्रमण दर
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में संक्रमण की दर घट रही है। वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। संक्रमण के मामले में कभी हॉटस्पॉट बने दुर्ग जिले में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग में संक्रमण दर 7 फीसदी से भी कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटों में 9 हजार 121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 12 हजार 274 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 195 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11289 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 92 हजार 331 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 61 हजार 592 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,450 है।
दुर्ग में 4075 सैंपल की जांच में 278 पॉजिटिव
दुर्ग में बीते 24 घंटों में 278 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 4075 सैंपल की जांख् की गई। इस बीच 8 मरीजों की मौत भी हुई है। लगातार तीसरे दिन कुल मरीजों की संख्या 500 से नीचे रही है। जिले में नए मरीजों से कुल मरीजों की संख्या 93373 हो गई है। इसमें से 87768 की रिकवरी और 1626 की मौत हुई। फिलहाल दुर्ग में 3979 एक्टिव मरीज रह गए हैं। पिछले तीन दिनों से पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा रिकवर हो रहे हैं जिससे सक्रिय मरीज कम हो रहे हैं। एक्टिव मरीजों के मामले में दुर्ग का प्रदेश में अब 14 वां स्थान हो गया है।
प्रदेश में अन्य जिलों में कोरोना के नए केस
प्रदेश के अन्य जिलों में सामने आए नए कोरोना मरीजों में राजधानी रायपुर से 655, रायगढ़ से 721, बलौदाबाजार से 622, जांजगीर से 583, सूरजपुर से 535, सरगुजा से 472, कोरबा से 462, मुंगेली से 445, बिलासपुर से 433, बलरामपुर से 426, जशपुर से 394, कोरिया से 383, महासमुंद से 296, कांकेर से 295, बस्तर से 267, राजनांदगांव से 252, गरियाबंद से 251, बालोद से 250, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 230, कवर्धा से 220, धमतरी से 196, बेमेतरा से 144, कोंडागांव से 100, दंतेवाड़ा से 69, सुकमा से 59, बीजापुर से 49, नारायणपुर से 31 व अन्य राज्य से 3 शामिल हैं।