छत्तीसगढ़ में कोरोना: दो माह बाद 5 हजार से कम मिले नए केस, मौतों के आंकड़े भी घटे

दुर्ग। कोरोना संक्रमण को छत्तीसगढ़ धीरे धीरे मात देता जा रहा है। रोजाना नए मामलों में कमी के साथ स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसका असर सक्रिय मरीजों की संख्या पर पड़ रहा है। प्रदेश में तेजी से सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है। वहीं मौतों की संख्या भी घट रही है। प्रदेश में लगभग दो बाद ऐसा मौका आया है जब एक दिन में 5 हजार से भी कम नए केस दर्ज किए गए हैं। खास बात यह है प्रदेश के सभी जिलों में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4 हजार 888 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 10 हजार 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 144 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11734 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 12 हजार 477 संक्रमित हो गई है। अब तक 7 लाख 97 हजार 150 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 3 हजार 593 हो गई है।
दुर्ग में 63 दिन बाद 200 से भी कम मामले
कोरोना संक्रमण के लिहाज से कभी टॉप पर रहे दुर्ग में कड़े लॉकडाउन के कारण संक्रमण का दायरा काफी घट गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 123 नए केस सामने आए हैं। लगभग 63 दिन बाद दुर्ग में 200 से कम मरीज मिले। इस बीच 6 लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 93769 हो गया है। इसमें से 88481 की रिकवरी और 1668 की मौत हो जाने से एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3600 हो गई है।
अन्य जिलों की यह है स्थिति
जिले वार मिले नए मरीजों में सरगुजा से 405, जांजगीर से 404, कोरिया से 383, रायगढ़ से 341, कोरबा से 316, बलौदाबाजार से 306, सूरजपुर से 255, बिलासपुर से 240, रायपुर से 220, जशपुर से 220, बलरामपुर से 204, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 178, मुंगेली से 174, कांकेर से 146, महासमुंद से 136, बालोद से 121, कवर्धा से 114, बस्तर से 108, राजनांदगांव से 104, गरियाबंद से 90, धमतरी से 68, दंतेवाड़ा से 53, बीजापुर से 48, नारायणपुर से 40, सुकमा से 39, बेमेतरा से 35, कोंडागांव से 15 व अन्य राज्य से 2 शामिल हैं।