छत्तीसगढ़ में कोरोना: पिछले 24 घंटों में सामने आए 6,577 नए केस, 149 लोगों की हुई मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जहां 6 हजार 577 नए केस आए वहीं इस दौरान 12 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कुल संक्रमितों की अपेक्षा स्वस्थ्य होने वालों की संख्या दो गुनी रही। इस वजह से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के नीचे चली गई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 96,156 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 हजार 665 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं 149 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11883 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 19 हजार 54 संक्रमित हो गई है। अब तक 8 लाख 11 हजार 15 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
प्रदेश में 35 दिनों के बाद प्रदेश में पहली बार मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई है। इससे पहले 12 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हजार 856 थी। 16 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 3 हजार 593 थी। जिले वार मिले नए मरीजों में कोरिया से 506, रायगढ़ से 499, सूरजपुर से 486, कोरबा से 476, बलरामपुर से 406, जशपुर से 402,जांजगीर से 363, सरगुजा से 336, बलौदाबाजार से 335, रायपुर से 318, बिलासपुर से 225, महासमुंद से 187, धमतरी से 184, कांकेर से 182, मुंगेली से 179, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 179, बस्तर से 179, दुर्ग से 171,राजनांदगांव से 162, कवर्धा से 162, बालोद से 146, गरियाबंद से 137, बेमेतरा से 90, दंतेवाड़ा से 78, कोंडागांव से 74, नारायणपुर से 48, बीजापुर से 42, सुकमा से 24, अन्य राज्य से 1 शामिल है।