छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार, घट रहा संक्रमण दर लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है लेकिन मोत के आंकड़े अब भी चिंता का कारण बने हुए है। हालांकि कुछ दिनों में इसमें कमी देखी गई है लेकिन अभी भी इसकी संख्या ज्यादा बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 153 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इसके साथ की कुल मौतों का आंकड़ा 12 हजार 36 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 477 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस बीच 11 हजार 250 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 149 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12036 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 25 हजार 531 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 23 हजार 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90,382 हो गई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में कोरोना की स्थिति देंखें तो दुर्ग में 190 नए संक्रमित मिले हैं और 10 की मौत हुई है। यहां 3211 एक्टिव मरीज हैं।राजनांदगांव में 132 लोग संक्रमित मिले हैं और 4 की मौत हुई है। यहां 2447 एक्टिव मरीज हैं। रायपुर में 382 लोग संक्रमित मिले और 15 की मौत हुई है। 5568 यहां एक्टिव मरीज हैं। धमतरी जिले में 176 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत हुई। यहां 2314 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर में 220 नए मरीज मिले हैं और 15 की मौत हुई। यहां 4472 एक्टिव केस हैं। रायगढ़ में 417 नए मरीज मिले और 7 लोगों की मौत हुई। जिले में 7474 एक्टिव केस हैं। नारायणपुर में सबसे कम 36 मरीज मिले हैं, यहां 309 अब एक्टिव मरीज हैं।