ऑनलाइन ठगी: बीमा एजेंट को झांसा देकर खाते से उड़ा लिए 69 हजार रुपए

भिलाई। निजी कंपनी के बीमा एजेंट के साथ अक्टूबर महीने में ऑनलाइन ठगी हो गई। घटना वाले दिन ही एजेंट ने भिलाई नगर थाने और सायबर सेल में शिकायत की। 8 बार सायबर सेल के चक्कर लगाने के बाद उसे पता चला कि जांच रिपोर्ट थाने भेज दी गई है। जनवरी महीने से वह केस दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने लगा। पुलिस ने बयान तो ले लिया, लेकिन अब तक केस दर्ज नही किया है। हालांकि सायबर सेल ने रिपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दी है।

सर्च इंजन से नंबर लेकर लगाया था कॉल सेंटर में फोन, इसके बाद हो गई ठगी
सेक्टर 6 स्ट्रीट 59 निवासी जोजी चेरियन ने बताया कि घटना 30 अक्टूबर 2020 की है। सुबह करीब 10 बजे उसके घर पर दो युवक ऑनलाइन डिलीवरी करने आए थे। एक युवक के मोबाइल पर उसने पेटीएम के माध्यम से 1490 रुपए ट्रांसफर कर दिया था। नंबर गलत से पैसा किसी और के अकाउंट में चला गया। रिफंड के लिए उसने सर्च इंजन से काल सेंटर का नंबर जुटाया। कॉल करने वाले ने पेटीएम का कर्मचारी बताकर रिफंड करने का आश्वासन दिया।

एनी डेस्क एप्प डाउनलोड करवाकर खाते में लगाई सेंध, अब पुलिस कर रही जांच
जोजी ने बताया कि उसके मोबाइल पर एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड करवाया गया। इसके बाद उसके मोबाइल का पूरा एक्सेस ठग के पास चला गया। इसी दौरान ठग ने उसके बैंक अकाउंट से 69877 रुपए उड़ा लिए। शाम करीब साढ़े 4 बजे उसके पास अकाउंट से पैसा निकल जाने का मैसेज आया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। उसने ठगी होने के बाद ठग से उनके नंबर पर संपर्क किया। पैसा लौटाने की बात करते हुए भिलाई नगर थाने गया।

सायबर से रिपोर्ट मिल गई है, कार्रवाई होगी
सायबर सेल से जांच रिपोर्ट मिल गई है। प्रार्थी को एक बार सिर्फ बयान के लिए बुलाया गया था। जल्दी ही केस दर्ज होगा।
-विजय ठाकुर, टीआई भिलाई नगर