नियमों की अवहेलना करने वाले 8 लोगों पर लगा 3900 रू. अर्थदण्ड
दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बहुत से व्यवसायियों को निर्धारित समय देते हुए व्यवसाय करने की छूट दी गई है बावजूद इसके कुछ लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिन दुकान को आज नही खोलना था वहां दुकान गाइडलाइन के विरुद्ध खुला पाया गया।ऐसे लोगों पर निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने दुर्ग निगम अतिक्रमण /उड़नदस्ता टीम निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदण्ड वसूल रहे है।देर शाम तक कई दुकान आधा शटर खुला रखने पर दुकान बंद करवाया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने निगम कमिश्नर श्री हरेश मंडावी ने निगम के अधिकारी को निर्देश दिए है। दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए व्यवसासियों को समझाइश भी दिया जा रहा है। जहां कहीं भी नियमों की अवहेलना की शिकायत मिल रही है निगम की अतिक्रमण/बाजार विभाग टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। गली मोहल्लों में घूम घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रखते हुए निर्धारित समय तक ही सामान बेचने नियमों का पालन कराया जा रहा है। हरिओम ब्यूटी वर्ल्ड को आज दुकान नही खोलना था नियम के उल्लंघन करने पर 3000 रूपये तथा अर्थदण्ड लेते हुए अंतिम समझाईश दी दोबारा ऐसा करते हुए पाये जाने पर दुकान सील बंद कार्यवाही की जाएगी।<br>दुर्ग निगम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली अतिक्रमण / बाजार टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से नियमों के उल्लंघन पर आज जुर्माना वसूला इसमें स्टेशन रोड हरिओम ब्यूटी वर्ल्ड से 3000 रूपए का जुर्माना किया ये दुकान का आधा शटर खोलकर गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया जो ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान दे रहा था। राजेश जरनल स्टोर्स से 200 रुपए, अशोक ट्रेंडिंग से 200 रुपए, गोदावरी ग्रीन से 100 संतोषी कंटलरी से 100 रुपए, हरिओम ट्रेडर्स से 100 रुपए अरिहंत ट्रेडर्स से 100 रुपए भगवती ट्रेडर्स से 100 रुपए इन दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर इन दुकानदारो से इस प्रकार कुल 8 लोगों से 3900 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर अतिक्रमण एव बाजार अधिकारी शिव शर्मा,जसवीर सिंग भुवाल,ईश्वर वर्मा,भुवनलाल साहू,शशिकांत यादव,शौयब अहमद,लवकुश शर्मा,विनीत वर्मा के अलावा संकेत धर्मकार एवं टीम अमला मौजूद थे।