छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4,943 नए संक्रमितों की पुष्टि, मौत का आंकड़ा 100 से कम
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में पिछले 24 घंटों के दौरान काफी कमी देखी गई है। नए संक्रमितों की संख्या 5 हजार से नीचे रही वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब रही। संक्रमण कम और स्वस्थ्य मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। प्रदेश में सबसे बड़ी राहत यह रही कि बीते 24 घंटों में मौतों की संख्या 100 से कम रही। पिछले दो माह बाद प्रदेश में इतनी कम संख्या देखने को मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 4 हजार 943 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 9 हजार 867 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 96 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 12391 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 41 हजार 366 हो गई है। वहीं अब तक 8 लाख 52 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 76446 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में स्थिति काफी सामान्य होती जा रही है। 20 मई को प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8 फीसदी थी। इन जिलों में पॉजिटिविटी दर घटकर 8 फीसदी से कम हो गई है। राष्ट्रीय स्तर पर अभी पॉजिटिविटी दर 15 फीसदी है। राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, कबीरधाम, कांकेर, दुर्ग, कोरबा व नारायणपुर में पॉजिअिविटी दर 5 फीसदी से कम है।
जिलों में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखें तो सर्वाधिक मामले कोरिया व सूरजपुर में सामने आए हैं। इन जिलों में क्रमश: 431 व 414 नए केस मिले। इसके अलवा बलरामपुर से 368, रायगढ़ से 358, रायपुर से 348, जांजगीर से 318, सरगुजा से 315, जशपुर से 267, कोरबा से 199, बलौदाबाजार से 192, बस्तर से 184, बिलासपुर से 162, धमतरी से 142, मुंगेली से 141, महासमुंद से 134, दुर्ग से 127, कोंडागांव से 117, बालोद से 97, राजनांदगांव से 92, कवर्धा से 85, कांकेर से 80, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 79, गरियाबंद से 72, सुकमा से 58, दंतेवाड़ा से 53, बीजापुर से 40, नारायणपुर से 36, बेमेतरा से 33 व अन्य राज्य से 1 नया केस सामने आया है।