दुर्ग: लॉक डाउन के दौरान गुम महिला व मासुम बच्ची भोपाल स्टेशन से बरामद
दुर्ग:- लॉक डाउन के दौरान गुम हुये महिला व मासुम बच्ची को नेवई पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया नेवई पुलिस दुर्ग , काईम ब्रांच नागपुर , आरपीएफ , जीआरपी का संयुक्त सराहनीय प्रयास महिला व मासुम बच्ची को भोपाल स्टेशन में तमिलनाडु एक्सप्रेस से किया बरामद दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में नेवई पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घरेलू झगडे से क्षुब्ध होकर बिना बताये चली गई महिला ममला देवांगन उम्र 30 साल एवं उसकी बच्ची 05 वर्ष को तत्परता से संज्ञान लेते हुये आरपीएफ , जीआरपी , काईम ब्रांच नागपुर की मदद से भोपाल स्टेशन से बरामद किया ।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की संवेदना को समझते हुये महिला के मोबाईल लोकेशन पर उसका लोकेशन दिनांक 22.05.2021 को दोपहर में नागपुर मिलने पर तत्काल एक टीम तथा महिला के भाई व मों के साथ नागपुर हेतु रवाना किया गया जहां नागपुर काईम ब्रांच से संपर्क कर लोकेशन लिया गया किन्तु नागपुर से पता चला कि महिला अपनी बच्ची के साथ ट्रेन में है और उसका लोकेशन निरंतर आगे बढ़ते हुये मध्यप्रदेश के पाढुरना , मुलतई , आमला , बैतुल , ईटारसी तरफ मिल रहा है जिस पर नेवई पुलिस तथा जीआरपी दुर्ग प्रभारी से संपर्क कर वाटसअप के जरिये पुरे को हालात को बताते हुये संबंधित मध्यप्रदेश के स्टेशनों में महिला एवं बच्ची की फोटो भिजवाई गई अंततः ट्रेन जब भोपाल स्टेशन में रूकी तब वहां जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तमिलनाडु एक्सप्रेस से महिला व उसकी बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया ।
नेवई की टीम लगातार संपर्क थी जो अंततः भोपाल पहुच कर महिला एवं बच्ची को सकुशल बरामद कर वापस मिलाई लाया गया । अंतरराज्जीय पुलिस , छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के बीच एक अच्छा तालमेल देखा गया तीनो राज्य की पुलिस की तत्परता भरी कार्यवाही से एक महिला एवं उसकी मासूम बच्ची का जीवन सुरक्षित हो पाया । गुम महिला के दस्तयाबी के दौरान थाना प्रभारी द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी से समन्वय तथा नागपुर काईम ब्रांच से उचित समन्वय बेहतरीन ढंग से किया गया तथा गुम महिला के दस्तयाबी हेतु सायबर सल प्रभारी द्वारा लगातार सराहनीय प्रयास किया गया ।