नागरिकों को बेहतर सुविधा देने एल्डरमेन बनाऐंगे कार्य योजना, निचली बस्ती की पुलिया का होगा संधारण

रिसाली:- रिसाली नगर पालिक निगम के विकास और स्थानीय नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा दिलाने के लिए आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने एल्डरमेन से सुझाव मांगे है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर ने निगम के 8 एल्डरमेन से विस्तार से चर्चा की। विकास के विषयों पर सुझाव मांगे गए।
यह बैठक खास इसलिए थी कि निगम के अधिकारियों ने बारिश में होने वाली समस्या और भगौलिक स्थिति को लेकर चर्चा की। निगम के अंतिम छोर पुरैना से लेकर रूआबांधा तक पानी भराव की संभावना को लेकर अध्ययन किया। नोडल अधिकारी ने समीक्षा के दौरान उन स्थानों को सूचीबद्ध किया जहां पर नाली पट चुकी है या फिर नाली के ऊपर बने पुलिया ध्वस्त होने की वजह से पानी निकासी का संसाधन पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। बैठक में एल्डरमेन फकीर राम ठाकुर, अनूप डे, प्रेमचंद साहू, विलास बोरकर, कीर्तिलता वर्मा, डोमार देशमुख, संगीता सिंह व तरूण बंजारे उपस्थित थे।

निर्माण कार्यो की माॅनिटरिंग
नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने एल्डरमेन से चर्चा करते कहा कि बारिश के पहले कई विकास कार्य शुरू होना है। निगम द्वारा संबंधित ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है। वे प्रस्तावित स्थल की माॅनिटरिंग कर कार्य आरंभ कराने में मदद करे।

एल्डरमेन ने दिए सुझाव
– ज्ञानदेय स्कूल रूआबांधा वार्ड कार्यालय के निकट बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
– द्वारा सेन के निवास स्थान निकट पुलिया से पानी निकासी नहीं होती।
– रूआबांधा गायत्री मंदिर के निकट पुलिया क्षतिग्रस्त है।
– डहलिया व मोंगरा समेत पारिजात तालपुरी काॅलोनी का पानी निकासी संसाधन दुरूस्त किया जाए।
– सूर्या नगर व विजय नगर नेवई में कच्चा नाली को पक्का कर पानी निकासी की समस्या को दूर किया जाए।
– रिसाली बस्ती के ढोल चैक, सतनामी भाठा, कौशल देशमुख निवास के आगे और हिंद नगर तालाब के सामने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण
– जोरातराई के पहले प्राइवेट जमीन पर कच्चा नाली बनाया गया था। नए सिरे से पानी निकासी का संसाधन मार्ग बनाना आवश्यक है।
– बीआरपी चैक ओवर ब्रिज के नीचे पुलिया निर्माण।
– वार्ड 29 चार टंकी गेट के सामने पुलिया निर्माण।
– रिसाली सेक्टर ब्लाक 214, 215 व 221 से पानी निकासी करने नाली निर्माण कराना।

रीसेंट पोस्ट्स