झीरमघाटी में शहीद नेताओं और जवानों को जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर-एसपी ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
रायपुर:- कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज आठ साल पहले 25 मई 2013 को बस्तर के झीरमघाटी में राज्य के वरिष्ठ नेताओं, जवानों तथा आम नागरिक नक्सलीे हमले में शहीद हो गए थे। उक्त घटना में शहीद हुए लोगों को आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रिमण्डल के सदस्यों एवं सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक साथ श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह काला दिन के रूप में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने शहीद हुए नेताओं और जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल शोक कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री बृहस्पति सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय श्री विनोद वर्मा और श्री राजेश तिवारी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे।
इसी तरह रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद श्रीमती छाया वर्मा,विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, महापौर श्री ऐजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा सहित संभागायुक्त ए. कुलभूषण टोप्पो, आई जी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव और ए डी एम श्री एन. आर.साहू ने वर्चुअल तौर पर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन व्रत रखकर झीरमघाटी घटना में शहीदो के प्रति शोक प्रकट किया।