23 लाख रू . की जमीन धोखाधडी  के बाद फरार आरोपी  को पुलिस ने किया कांकेर से गिरफ्तार

दुर्ग :- प्रार्थी अमित कुमार दूबे पिता रमेश कुमार दूबे उम्र 43 साल निवासी सेक्टर 06 भिलाई साथ आरोपी रमाशंकर सिन्हा पिता साधुराम सिन्हा उम्र 38 साल निवासी चारांमा बंगलापारा थाना चारामा जिला कांकेर ( छ.ग. ) का अपने नाम पर दर्ज ग्राम करिया चारांमा के 30 एकड़ कृषि भूमि को 01 लाख रू . प्रति एकड़ के दर से 30 लाख रू . में न्यायालय परिसर दुर्ग में सौदा कर इकरारनामा बनवाकर नोटरी कराया था ।

प्रार्थी से कुल 23 लाख रू . प्राप्त कर उक्त भूमि की रजिस्ट्री ना कराकर छलकपट धोखाधडी कर बेईमानी से प्रार्थी से रकम प्राप्त किया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान आरोपी जो माह जनवरी 2021 से फरार था , मकान बदल – बदल कर किराये में रहता था , मुखबीर सूचना पर कांकेर अलबेलापारा में संतोष जैन के घर किराये में रह रहा था जिसे दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया गया ।

रीसेंट पोस्ट्स