टाउनशिप को स्वच्छ जल देने युवा कांग्रेस से बढ़ाया हाथ
भिलाई। टाउनशिप के क्वार्टरों में इन दिनों स्वच्छ पानी के लिए किस प्रकार की जद्दोजहद की जा रही है इससे सभी परिचित हैं। लाख कोशिशों के बाद भी बीएसपी प्रबंधन अपने आवासों में साफ पानी मुहैय्या नहीं करा पा रहा है। नगर निगम की दखल के बाद भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है। लगातार प्रदर्शन के बाद भी बीएसपी प्रबंधन ने अब तक इसका कोई हल नहीं निकाला है। इसे देखते हुए टाउनशिप के लोगों को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद के नेतृत्व में एक अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत टाउनशिप के लोगों को नि:शुल्क पेयजल का जार दिया जा रहा है।
अभियान को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने बताया कि कोरोना संकट के बीच टाउनशिप में लोग गंदा व मटमैला पानी पीने को मजबूर है। बीएसपी प्रबंधन से कई दौर की बैठकें हुई लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसके देखते हुए हमने लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। हमने इसके लिए राहत केन्द्र शुरू किया है जहां से लोगों को साफ पानी का जार नि:शुल्क दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन के लिए घर पहुंच सेवा और अन्य लोगों को राहतकेन्द्र पहुंचकर पानी लेना होगा। मो शाहिद ने कहा कि हमने प्रतिदिन दो हजार घरों को पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। राहत केंद्र का हेल्प लाइन नंबर 9303853834, 7999630626 है। जिसे भी पानी की जरूरत हो वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।