भिलाई: सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड कंपनी से 87 करोड़ की ठगी, 13 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई। सुपेला पुलिस ने शनिवार को शहर की 50 साल पुरानी सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड की एमडी संगीता केतन शाह की शिकायत पर 13 लोगों के खिलाफ धारा 420,406,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस को प्रार्थिया संगीता ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी एक यूनिट आर्थिक नुकसान से गुजर रही थी। आरोपियों ने कंपनी को नुकसान से उभारने का झांसा दिया। इसके लिए 87.5 करोड का एग्रीमेन्ट किया। इसके तहत उन्हें पूरा पैसा देना था। 62 करोड रुपए देने के बाद संपर्क तोड़ दिया। इस बीच फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डीआईसी में कंपनी में मालिकाना हक जता दिया है। पुलिस ने कोलकत्ता के टेक्समैको रेल एंड इंजीनयिरिंग लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स सरोज कुमार पोद्वार, अक्षय पोद्वार, अमल चंद्र चक्रवर्ती, उत्सव पारेख, सुनील मित्रा, कार्तिकेयन देवरायपुरम रामासामी, दामोदर हजारीमल केला, अशोक कुमार विजय, इंद्रजीत मुखर्जी, वीरेंद्र सिंहा, मृदृला झुनझुनवाला, आशीष कुमार गुप्ता, रूषा मित्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

रीसेंट पोस्ट्स