देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस

नई दिल्ली :- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को देश में कोरोना 1.34 लाख मामले सामने आए जबकि 2887 लोगों की मौत हुई। कोरोना के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में राहत है, जिसे देखते हुए उन राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाने का दावा कर दिया है। लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 91 मामले दर्ज हुए और कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज की मौत हुई।

राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में एक अफवाह पर मंदिर के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। एसपी ने बताया, ”चार आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहां माइक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि इस तरह के अंधविश्वास में यकीन न करें।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,26,265 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,10,43,693 हुआ।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1.34 लाख मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं 24 घंटे में कोविड-19 वायरस की वजह से 2887 मरीजों की मौत हो गई। वहीं मौजूदा समय में देश में 17,13,413 सक्रिय मामले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने जानकारी दी कि हमें स्टॉक में इस्तेमाल किए गए नए दस्ताने और खराब सूईं मिली। इसे देखते हुए सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सप्लायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज की जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देनदारियों के खिलाफ क्षतिपूर्ति सुरक्षा की मांग की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 228 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 12,859 है जिसमें 3,320 सक्रिय मामले, 9,494 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 45 मौतें शामिल हैं।

लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 91 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में एक मरीज ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। लद्दाख में सक्रिय मामलों की संख्या 1,531 है और कुल मृतकों की संख्या 191 है। कोरोना को हराने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र में कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन गांव पंचायतों को कोविड-19 प्रबंध को लेकर बेहतरीन काम करने के लिए को जीत का इनाम दिया जाएगा। विजेता के तौर पर गांव को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे और दूसरे विजेता को 25 लाख रुपये और तीसरे विजेता को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। बुधवार को कई दिनों बाद कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की बढ़त दिखाई दी और मौत का आंकड़ा भी तीन हजार के पार गया। कोरोना के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में राहत है, जिसे देखते हुए उन राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाने का दावा कर दिया है और कहा है कि इसके लिए कई वैक्सीन कंपनियों से बात चल रही है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले भले ही कम आ रहे हैं लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया आसान नहीं है। इधर कोरोना के चलते कई राज्य बोर्ड ने अपने यहां 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स