वैज्ञानिकों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई, कोरोना किट बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया – पीएम मोदी
नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार दो दिन से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि शुक्रवार को सामने आए मामलों में हल्की गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में देश में 1.32 लाख नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 2713 मरीजों की मौत हुई है। पिछले कई दिनों से दैनिक मामले कम हो रहे थे, जिसके चलते कई राज्यों ने अपने यहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में अभी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दिल्ली में कंपनियों के खुलने से अब प्रवासी मजदूरों ने आना शुरू कर दिया है।
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि सात जून से निजी और सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति दी जाएगी।
पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों के प्रति जताया आभार
सीएसआईआर की सालाना बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों का आभार जताया। उन्होंने कोरोना को सदी की सबसे बड़ी चुनौती बताया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई। पीएम मोदी ने कहा कि एक ही साल में कोरोना किट बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाया।
सुखबिर सिंह बादल के आरोपों पर पलटवार करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरे पास वैक्सीन का नियंत्रण नहीं है। मैं सिर्फ कोरोना के इलाज, टेस्टिंग, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन कैंप की देखरेख कर रहा हूं। लेकिन इस मुद्दे की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी और मैं खुद इसकी निगरानी करूंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना स्थिति पर टीम-9 के साथ बैठक की।
जम्मू-कश्मीर में आंशिक कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद
श्रीनगर में ‘आंशिक कोरोना कर्फ्यू’ के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं। आवश्यक सेवाओं को छूट है। श्रीनगर में ‘आंशिक कोरोना कर्फ्यू’ के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं। आवश्यक सेवाओं को छूट है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने पंजाब सरकार पर लगाया आरोप
पंजाब की शिरोमणि अकाली दल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हैं लेकिन राज्य सरकार निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेच रही है। सुखबिर सिंह बादल ने कहा कि सरकार 400 रुपये में वैक्सीन ले रही है और 1060 रुपये तक इसे निजी अस्पतालों को बेच रही है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इस पर चुप क्यों है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे दो अहम बैठक
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो अहम बैठकें करने जा रहे हैं। एक बैठक जानकारों के साथ और दूसरे बैठक तैयारी समितियों के साथ होगी।
बीते 24 घंटे में 28,75,286 लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्रीय मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हुआ।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 हुआ। भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.32 लाख मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,85,74,350 हुई। वहीं 2713 मरीजों ने कोरोना वायरस के आगे दम तोड़ दिया है भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,75,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 71 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब प्रवासी मजदूर वापस आना शुरू हो गए हैं। सीतापुर से आए एक प्रवासी मजदूर ने बताया, “कंपनी शुरू हो रही हैं तो काम मिलेगा।”