राहत: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में मिले हजार से कम कोरोना संक्रमित, पाजिटिविटी दर 2.66 फीसदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना-संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। लंबे समय बाद बीते 24 घंटों में पाजिटिव प्रकरणों की संख्या 1000 से कम दर्ज की गई। राज्य में पाजिटिविटी दर भी मात्र 2.66 प्रतिशत रह गई है। इस बीच राज्य में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी केवल 25 रही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 999 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 1909 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 25 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13217 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 80 हजार 575 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 44 हजार 078 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23280 हो गई है।