देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 86 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 13,03,702
नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई। 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है। 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है।
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले पहली बार एक लाख से कम दर्ज हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी।
ब्लैक फंगस की दवा के इस्तेमाल पर लगी रोक
इंदौर अस्पताल ने ब्लैक फंगस की दवा के साइड इफेक्ट चलते इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। एमजीएम कॉलेज के डीन ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीज में इसकी दवा के साइड इफेक्ट्स देखने लगे थे, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने वाले बयान पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बीमारी के सामने एक टीका ही है जो हम सबको सुरक्षित रख सकता है, इस बात को समझने में इन्हें इतना समय लगा। अभी भी इनका बयान ठीक नहीं है, देश के प्रति इनकी सोच बहुत हल्की है। बीमारी के सामने एक टीका ही है जो हम सबको सुरक्षित रख सकता है, इस बात को समझने में इन्हें इतना समय लगा। अभी भी इनका बयान ठीक नहीं है, देश के प्रति इनकी सोच बहुत हल्की है: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के ट्वीट पर जय प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराई गई हैं। वहीं मौजूदा समय में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.19 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। प्रदेश में चार जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है।
उत्तर प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। प्रदेश में 4 ज़िलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी ज़िलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के दिखे। एक व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया। उसे थोड़ा सख्त होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया। मणिपुर में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई क्षेत्र में अबतक 90 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना का टीका
जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं। जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।