बड़ी कार्यवाही: 3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, एक अन्य फरार आरोपी युवक की तलाश जारी
मुखबिर द्वारा संबंधित विषय पर जानकारी प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी की दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन पर सउनि अमृत भार्गव द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने ग्राम बरेकेलखुर्द के उपर खार रोड पर घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपी युवकों में से एक आरोपी युवक को उक्त मोटरसाइकिल तथा 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा गया। वही मामले में संलिप्त दीपक भारद्वाज मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार छापेमारी कार्यवाही के दौरान मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक पसंद कुमार भारद्वाज पिता लकेश्वर भारद्वाजउम्र 19 साल साकिन बरेकेलखुर्द थाना हसौद के कब्जे से 03 किलो ग्राम मदाक पदार्थ गांजा कीमत 15000/रू एवं घटना में प्रयुक्त टी.व्ही.एस. कंपनी का अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सी. जी.11 ए.डब्लू.1493 कीमती 80000/रू कुल कीमती 95000/रू बरामद हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध अप. क्रमांक 58/2021 पर अपराध की धारा 20B NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 08.06.2021 के 18.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है!उक्त कार्यवाही में उप
| निरी. पुष्पराज साहू, सउनि अमृत भार्गव आर. 690 मिरीश साहू, आर. 998 राधेश्याम टंडन, आर. 739 धनेश्वर दिवाकर का विशेष योगदान रहा।।